छत्तीसगढ़
मंत्री रामविचार नेताम ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा
महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत संवाद हुआ.

रायपुर. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज देर शाम राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की. नेताम ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया. उन्होंने कहा, राज्यपाल डेका से सौजन्य भेंट कर आत्मीय एवं सारगर्भित चर्चा की. उनका सरल व्यक्तित्व, गरिमामयी आचरण और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण अत्यंत प्रेरणादायी रहा. इस दौरान विकसित छत्तीसगढ़ के स्वप्न को साकार करने की दिशा में वर्तमान परिवेश और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत संवाद हुआ.