इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
माता-पिता को बोलती थी- ‘राम सीता हनुमान जी आते हैं उनके पास जाना है’

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक युवती माता-पिता को बोलती थी – राम सीता हनुमान जी आते हैं उनके पास जाना है। पुलिस ने PM के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल मामला कोलार थाना इलाके का है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी। युवती का नाम 27 वर्षीय कीर्ति द्विवेदी है। नेताजी कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। बीटेक करने के बाद उसकी जॉब लग गई थी। इंदौर की किसी निजी कंपनी में जॉब करती थी। कंपनी के पॉलिसी अनुसार 20 दिन भोपाल और 20 दिन इंदौर भोपाल रहकर वर्क फ्रॉम होम करती थी। मार्च में मानसिक संतुलन बिगाड़ गया था। युवती बहकी बहकी बात करती थी। कीर्ति के पिता स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। घटना के वक्त कीर्ति की मां पड़ोस में आरती में शामिल होने गई थी। वह अपने बेटी के कमरे में पहुंची तो दरवाजा तोड़कर देखा तो फंदे में लाश लटकी मिली।