इंदौर मेट्रो निरीक्षण: कैबिनेट मंत्री ने तीनों विभागों को साथ बुलाकर किया एग्जिट
Metro संचालन में आ रही दिक्कतों के समाधान के दिए निर्देश

इंदौर। इंदौर मेट्रो का बुधवार को निरीक्षण किया गया। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम, मेट्रो प्रबंधन और इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को साथ बुलाकर पूरे रूट का निरीक्षण किया। मेट्रो के जल्द शुरू होने की तैयारी के बीच उन्होंने उन सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां काम अधूरा है या संचालन शुरू होने पर परेशानी पैदा कर सकता है। निरीक्षण में सामने आया कि कई स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मेट्रो चालू होगी तो सबसे ज्यादा जरूरी होगा कि लोग गाड़ी कहां खड़ी करेंगे। कई स्टेशनों के पास पार्किंग के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए उन्होंने मेट्रो के डिजाइन और आर्किटेक्चर टीम को बुलाया है ताकि हर स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था का स्पष्ट खाका तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां जमीन नहीं है, वहां इंदौर विकास प्राधिकरण वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा। ताकि मेट्रो उपयोगकर्ताओं को किसी तरह की असुविधा न हो। मंत्री ने यह भी बताया कि पिछली बार निरीक्षण के दौरान कुछ समस्याएं बताई गई थीं। जैसे डिवाइडर का अधूरा काम और पौधरोपण का समतल न होना। इस बार निरीक्षण में यह देखा गया कि इन कार्यों को सुधारने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर दिक्कतें हैं जिन्हें जल्द सुधारा जाएगा। मंत्री कैलाश ने कहा कि तीनों विभागों के बीच समन्वय बनाए रखना जरूरी है, ताकि मेट्रो के संचालन में कोई बाधा न आए। मेट्रो रूट पर जहां भी परेशानियां और कमियां दिखाई दी हैं, उनके लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उद्देश्य यह है कि मेट्रो शुरू होने से पहले सभी काम व्यवस्थित और मानक के अनुसार पूरे किए जाएं, ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा मिल सके।




