एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान कल होंगे आमने-सामने
बदल गया एशिया कप का इतिहास, पहली बार दिखेगा ये नजारा

एशिया कप 2025 का फाइनल ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि पहली बार इस टूर्नामेंट के शिखर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने उतरेंगे. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले का गवाह बनेगा, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस कई दशकों से कर रहे थे. इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. 8 टीमों के बीच शुरू हुआ एशिया कप अपने आखिरी पड़ाव पर है. फाइनल की दोनों टीमें तय हो चुकी हैं. इस बार फाइनल बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि कुछ ऐसा हुआ है, जिसने एशिया कप का इतिहास बदल दिया है. 41 साल में पहली बार ऐसा होगा जब भारत और पाकिस्तान खिताबी जंग में आमने-सामने होंगे. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होगी. इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है. एशिया कप सबसे पहली बार साल 1984 में हुआ था. 41 साल के लंबे सफर में कभी भी भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने नहीं आए थे, हालांकि दोनों टीमें कई बार इस टूर्नामेंट में भिड़ीं, लेकिन खिताबी जंग में पहली बार उनका आमना-सामना होगा. यही वजह है कि एशिया कप 2025 का फाइनल इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है. फैंस को इन दोनों ही टीमों के बीच एक हाईवोल्टेज मैच की उम्मीद है. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अजेय है. उसने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते और फिर सुपर में 3 में से 2 मैच जीते हैं. आखिरी मैच आज श्रीलंका से होना है. मतलब पूरी तरह दबदबा दिखा. वहीं पाकिस्तान का सफर थोड़ा कठिन रहा. उसे ग्रुप स्टेज में भारत से हार झेलनी पड़ी, लेकिन यूएई और ओमान को मात देकर सुपर-4 में जगह बनाई. इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली.