कमलनाथ ने सरकार को ठहराया कफ सिरप कांड का जिम्मेदार
दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम, परासिया में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की घटना पर दुख जताया हैं। वहीं उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दवाइयों की जो टेस्टिंग की जानी चाहिए थी, वह इन्होंने कभी नहीं कराई। अभी और पता नहीं कितनी दवाई बाकी है, जिनकी टेस्टिंग होनी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने सिरप कांड पर बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहाराया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसके लिए जवाबदार मानता हूं। वहीं मुआवजे को लेकर कहा कि मैंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बात की है, इसमें सरकार को और कुछ करना चाहिए। कमलनाथ ने यह भी कहा कि मेरी तरङ से मुझे जो करना है, वह मैं करूंगा। कमलनाथ ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ज़हरीला सीरप पीने से 21 बच्चों की मौत के बाद छिंदवाड़ा शोक के सागर में डूबा हुआ है। पीड़ित परिवारों से मिलने और उनके दुख में भागीदार होने के लिए पूर्व सांसद नकुलनाथ के साथ परासिया जा रहा हूं। दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसके सेवन के बाद बच्चों को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई और उनकी किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा।




