मध्य प्रदेश
कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी SIT
मंत्री विजय शाह ने बताया था आतंकियों की बहन

भोपाल। कर्नल सोफिया (Colonel Sophia) पर विवादित टिप्पणी के मामले में SIT आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। पिछली बार कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी को निष्ठाहीन बताते हुए तल्ख टिप्पणी की थी। बता दें कि मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था। मंत्री विजय शाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट 18 अगस्त को सुनवाई होगी। बता दें कि मंत्री शाह के बयान पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। पिछले महीने 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान SIT से आज केस की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था।