कार खाई में गिरी, 3 मौत, 1 ने मौके पर और 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम
सिंगरौली में डीजल से भरा टैंकर पलटा, लूटने मची होड़

खातेगांव (देवास)। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कमलापुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 2 महिला सहित एक पुरुष की मौत हुई और दो लोग गंभीर घायल है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे का कारण कार चालक को नींद लगना बताया जा रहा है। फिलहाल कमलापुर पुलिस जांच में जुटी है। मृतक और घायल परिवार सीहोर जिले के भेरुन्दा के बताए जा रहे है। डीजल भरकर गुजरात से यूपी के सोनभद्र जिले के बीना महादेव कंपनी में जा रहा टैंकर वाहन सिंगरौली में मुड़वानी डैम के पास पलट गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे एनसीएल के नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गै। टैंकर में करीब 40 हजार लीटर बायो डीजल भरा था। हादसे के डीजल लूटने में लोगों की होड़ मच गई। जिसे जो मिला उसी में डीजल ले जाते नजर आये। सूचना पर मौके पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस और डीजल भर रहे लोगों को भगाया। तब तक आधे से ज्यादा डीजल लूट चुके थे।