
अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) की एक फ्लाइट खराब मौसम के कारण रास्ता भटककर पाकिस्तान में लाहौर के निकट चली गई थी. यह करीब 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस जाने से पहले यह विमान गुजरांवाला तक पहुंच गया था. फ्लाइट रडार के मुताबिक 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया. इस बीच इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट रास्ता भटकने के बाद सुरक्षित अहमदाबाद में उतर गई थी. एयरलाइन के मुताबिक खराब मौसम के कारण विमान अटारी सीमा से पाकिस्तान में घुस गया था. इस दौरान अमृतसर एटीसी का लगातार पाकिस्तान की एजेंसियों के साथ टेलिफोन पर संपर्क बना रहा.
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि अमृतसर से अहमदाबाद आ रही फ्लाइट संख्या 6E-645 खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुस गई. यह रास्ता भटककर अटारी सीमा से पाकिस्तान में घुसी. इस दौरान पाकिस्तान की एजेंसियां टेलिफोन के जरिए लगातार अमृतसर एटीसी के संपर्क में रहीं. विमान का क्रू भी लगातार पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में रहा और रास्ता भटकने के बाद विमान सुरक्षित अहमदाबाद में उतर गया.
वहीं, इंडिगो एयरलाइन की इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है.
बता दें कि इसी साल मई में पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक रहा था.