खराब सड़क को लेकर ‘खूनी’ चेतावनी: BJP महिला पार्षद का अल्टीमेटम
VIDEO जारी कर कहा- 15 दिन में ठीक नहीं किया तो…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खराब सड़क को लेकर खूनी चेतावनी दी गई है। बीजेपी की महिला पार्षद ने नगर सरकार को अल्टीमेट दिया है। उन्होंने वीडियो जारी कर सुधार की मांग की है। भाजपा नेत्री ने यह भी कहा कि अगर 15 दिन के अंदर काम नहीं हुआ तो निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाऊंगी। भाजपा पार्षद अपर्णा ने कहा कि खराब सड़कों की वजह से हादसे हो रहे है और इन हादसों में जनता का खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि बसंत विहार के स्थानीय नागरिक 100 प्रतिशत टैक्स देते है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। तीन साल से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रही हूं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे है। ऑटो और कई वाहन पलटते है। जनता परेशान हो रही है। जनता का खून बह रहा है, कब तक सहूंगी। बीजेपी पार्षद ने नगर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेट दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब सड़क को ठीक नहीं किया तो निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाऊंगी। आपको बता दें कि ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार है।




