खाद की किल्लत से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा
नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, यातायात ठप पड़ने से लगी गाड़ियों की लंबी कतार

बालोद। जिले में खाद की गंभीर कमी को लेकर किसानों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। बालोद के कुसुमकसा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर 14 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण किसान सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिए। इससे राजनांदगांव–बालोद–भानुप्रतापपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण किसान खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और किसानों को समझाने की लगातार कोशिश की जा रही है। किसानों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन को खाद की कमी के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार अनदेखी से नाराज होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। उनका कहना है कि यदि जल्द खाद की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।