जबलपुर को सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 4250 करोड़ की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

भोपाल। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 4250 करोड़ की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान जबलपुर को सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात भी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एमपी को देश का नंबर 1 राज्य बनाएंगे। आज लोकार्पित हुई परियोजनाओं में सीआरआईएफ के अंतर्गत जबलपुर शहर में दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य भाग का 4-लेन चौड़ीकरण और कटनी बाईपास का चौड़ीकरण शामिल है। इसके साथ ही अन्य 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है। इन परियोजनाओं से प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे निवेश में वृद्धि होगी। क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार सृजन के नए अवसर निर्माण होंगे। जबलपुर फ्लाईओवर से शहर में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, जिससे समय एवं ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। जबलपुर रिंग रोड के पूर्ण होने से शहर में भारी वाहनों के दबाव में कमी आएगी और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगा। रीवा और कटनी बाईपास के चौड़ीकरण से वाराणसी से नागपुर के सभी खंड पर 4-लेन कनेक्टिविटी होगी।