जिला पंचायत ऑफिस में अधिकारी के मसाज कराने का वीडियो वायरल
लोगों ने पूछा सरकारी दफ्तर है या मसाज पार्लर!

विदिशा। नियमों को ताक पर रखकर विदिशा जिला पंचायत में पदस्थ एक अधिकारी इन दिनों दफ्तर को मसाज पार्लर में तब्दील कर चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाहरी व्यक्ति कार्यालय के अंदर ही अधिकारी की जमकर मालिश करता दिख रहा है। यह घटना तब और भी गंभीर हो जाती है जब यह पता चलता है कि कुछ ही महीने पहले इस अधिकारी का तबादला हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी अपनी कुर्सी पर जमे हुए हैं। वायरल वीडियो में अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे और एक व्यक्ति उनकी पीठ, गर्दन और कंधों की मालिश कर रहा है। यह दृश्य सीधे तौर पर सरकारी कार्यालय की मर्यादा और अनुशासन का उल्लंघन है। एक सरकारी दफ़्तर, जहां जनता के काम होने चाहिए, उसे निजी सुख-सुविधाओं का केंद्र बनाना न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि यह पद का दुरुपयोग भी दर्शाता है। सरकारी सेवा नियमों के अनुसार, कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने कार्यालय परिसर का उपयोग निजी कार्यों या ऐसी गतिविधियों के लिए नहीं कर सकता जो उनके आधिकारिक कर्तव्यों से संबंधित न हों। इस मामले में, यह अधिकारी न केवल इन नियमों का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि तबादला होने के बाद भी अपने पद पर बना हुआ है। यह स्थिति विभाग में जवाबदेही और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।