राजनीति
टैक्सी से विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
लोधी ने कहा- पुलिया में पानी भरा है, मेरे पास बड़ी गाड़ी नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर अजीबोगरीब बयान दिया। भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि चांद पर जाने में समय लगता है, वो भी हो गया तो ओबीसी आरक्षण में भी होगा। वहीं कांग्रेस विधायकों के गिरगिट कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचने पर कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी नहीं, कांग्रेस रंग बदलती है। सोमवार को एमपी विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही का पहला दिन रहा। सत्र की शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिया में पानी भरा है, मैं भ्रष्टाचार नहीं करता इसलिए मेरे पास बड़ी गाड़ी नहीं है, मेरे पास छोटी गाड़ी है जो कि पुलिया से नहीं निकल सकती। मैं दूसरे वाहन से भोपाल आया। फिर टैक्सी से विधानसभा पहुंचा।