छत्तीसगढ़
ट्रक ड्राइवर को फार्म हाउस में बंधक बनाकर की गई बर्बरता, FIR दर्ज
कबाड़ कारोबार की आड़ में सिस्टम से खेल

जगदलपुर। कबाड़ व्यवसाय की आड़ में संगठित अपराध और बर्बरता की एक भयावह घटना ने पूरे बस्तर संभाग को झकझोर कर रख दिया है। जगदलपुर में एक ट्रक ड्राइवर को अवैध तांबा-पीतल ढोने से इनकार करना इतना भारी पड़ा कि उसे फार्म हाउस में बंधक बनाकर घंटों तक बेरहमी से पीटा गया। मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आपोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का निवासी है, जो जगदलपुर में एक कबाड़ी व्यवसायी भुवन कबाड़ी के ट्रक पर ड्राइवरी करता था। खुर्शीद का आरोप है कि उससे बार-बार गैरकानूनी रूप से तांबा-पीतल जैसे कीमती स्क्रैप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का दबाव डाला जा रहा था। जब उसने इस अवैध काम से इंकार किया, तो उसकी जिंदगी एक नरक बन गई।