खास खबर
डिप्टी सीएम अरुण साव से मिलने गए NHM कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष को ले गई पुलिस
आक्रोशित सैकड़ों कर्मचारी पहुंचे थाने

बिलासपुर. नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. काम में नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की नोटिस मिलने के बाद आज एनएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात करने बिलासपुर सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान पुलिस वालों ने एनएचएम कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को उठाकर थाने ले गई. इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों कर्मचारी थाने पहुंचे हैं. एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना कल में जान हथेली पर लेकर काम किया, हमारा भी परिवार है. नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हमें मजबूरी में हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है.