डॉक्टर के समर्थन में उतरा मेडिकल टीचर एसोसिएशन, ड्रग कंट्रोलर विभाग और जिम्मेदार अफसर को बचाने का लगाया आरोप
अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने की दी चेतावनी

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को लेकर मेडिकल टीचर एसोसिएशन विरोध में उतर गया है। ड्रग कंट्रोलर विभाग और जिम्मेदार अफसर को बचाने का आरोप लगाया है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सर्वेश जैन ने पत्र लिखते हुए समर्थन किया। सरकारी अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। मंगलवार को सुबह इंडियन मेडिकल संगठन ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टरों की मांग है कि गिरफ्तार डॉक्टर प्रवीण सोनी को तुरंत रिहा किया जाए नहीं तो आज सभी डॉक्टर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे और कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और मरीज का इलाज नहीं करेंगे। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी दवाई का यदि कोई बच खराब हो जाता है तो इसमें डॉक्टर की कोई गलती नहीं होती, क्योंकि वह दवाई तो पहले से इस्तेमाल में आ रही है। इसके लिए डॉक्टर को दोषी नहीं बताया जा सकता। इसके अलावा उन्होंने पुलिस की ओर से डॉक्टर की गिरफ्तारी के तरीके का विरोध किया।