दिल्ली ब्लास्ट के बाद MP सीएम डॉ मोहन ने ली बैठक
कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने दिए ये अहम निर्देश

भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश भी हाई अलर्ट है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल बैठक ली। इस बैठक में प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी VC से शामिल हुए। इस हाई लेवल सुरक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह के साथ भय का माहौल न बनने के निर्देश दिए है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने VC ली है, जो निर्देश मिले हैं वह पूरी तरह से स्पष्ट है कि किसी प्रकार का भय का वातावरण निर्मित नहीं होने देना है, लेकिन अलर्टनेस जरूर बनाकर रखनी है। ऐसे वाहन जो संदिग्ध है कहीं पर रखे हुए हैं या फिर रुक रहे हैं।




