दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Sonam Kapoor! जल्द अनाउंस करने वाली हैं प्रेगनेंसी
सोनम कपूर दूसरी बार बनने वाली हैं मां?

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन अपने फैशन सेंस के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हें और पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. साल 2022 में ये कपल एक बेटे का पेरेंट्स बना था. वहीं, अब खबरें चल रही हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट कर सकती हैं. बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने इस साल अगस्त में अपने बेटे वायु का तीसरा जन्मदिन मनाया था. बेटे के तीन साल के होने पर एक्ट्रेस ने एक इमोशनल बर्थडे नोट लिखा था. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय, आप हमेशा ऐसे ही जिज्ञासु, काइंड, थॉटफुल और प्यारे बने रहो. मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा ढेर सारे प्यार, म्यूजिक और खुशियों से घिरे रहोगे. मम्मा लव्स यू टू द मून एंड बैक अगेन.”