धार में कुत्ते को दिया ज्ञापन: समस्याओं को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे थे किसान
जिम्मेदारों के न मिलने पर अपनाया अनोखा तरीका

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में किसानों ने कुत्ते को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, किसान विद्युत कटौती समेत कई समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। इससे नाराज होकर किसानों ने अनोखा तरीखा अपनाया। यह पूरा मामला जिले के सरदारपुर तहसील के दसई का है। दसई के आसपास के किसान बिजली की समस्या को लेकर परेशान है। इसे लेकर बुधवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान बिजली कंपनी कार्यालय पहुंच थे। लेकिन कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था। किसानों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए कार्यालय के बाहर घूम रहे एक स्वान (कुत्ते) को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जब अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी निभाने नहीं जाए, तो मजबूरी में कुत्ते को ज्ञापन देना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली कटौती की जा रही है। इसके साथ ही ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर बदलने, तार, पोल सुधारने और सिंचाई के लिए 10 घंटे की सप्लाई बहाल करने की मांग की गई। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने कहा कि सुपरवाइजर को जानकारी दी थी। इसके बावजूद ज्ञापन के समय कोई मौजूद नहीं था। इसलिए मजबूरी में कुत्ते को ज्ञापन देना पड़ा।




