
नूंह. दो साल बाद हरियाणा का नूंह एक बार फिर दंगा की आग में जल उठा है। नूंह में फिर हिंसा हुई है। गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुए विवाद ने दंगे का रूप ले लिया। इसके बाद दंगाइयों ने जमकर बवाल मचाया। मस्जिद से ऐलान कर लोगों को इकट्ठा किया गया। भीड़ ने मकानों व दुकानों की छतों से पथराव किया। कांच की बोतलें फेंकी। इसके बाद दंगाइयों ने बाइक और झुग्गी जैसी दुकान को भी आग लगा दी। दंगाइयों ने पूरा कोहराम पुलिस के सामने ही मचाया। वहीं इस दौरान पुलिस दंगाइयों के सामने बेबस नजर आई। इधर पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने 2023 के नूंह दंगों की जातीय रंजिश में हमला किया गया है। हंगामा बढ़ने पर राजस्थान बॉर्डर के थानों की पुलिस बुलाई गई, लेकिन भीड़ डेढ़ घंटे तक बेकाबू रही। सड़क पर जाम लग गया और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए 2 कंपनियां तैनात कीं है।