खास खबर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मां बमलेश्वरी धाम
पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

डोंगरगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्र के अवसर पर डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उनके साथ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान और कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे. माता के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का विश्वास जताया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का संदेश भी दिया.