राष्ट्र
प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
पीएम मित्र पार्क के भूमिपूजन में आने की दी स्वीकृति

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने हमारी मेट्रो के उद्घाटन के लिए, किसान सम्मान के लिए और पीएम मित्र पार्क जो आदिवासी अंचल में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देगा, उसके भूमिपूजन के लिए यहां आने की मौखिक स्वीकृति दी है। बहुत जल्द वे यहां आने वाले हैं। विकास के कामों को लेकर प्रधानमंत्री का जिस प्रकार का आशीर्वाद हमें मिल रहा है, मुझे इस बारे में मध्य प्रदेश की जनता को बताते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है”