फंस गए ना गुरु…! वेज बिरयानी की थाली में डाली हड्डी, युवकों की ऐसे खुली पोल
बिल नहीं चुका पाने के कारण गढ़ी झूठी कहानी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित बिरयानी बे रेस्टोरेंट में बिल न चुकाना पड़े। इस मूड़ में कुछ युवकों ने जानबूझकर वेज बिरयानी की थाली में हड्डी डालकर रेस्टोरेंट की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। 12 युवक रेस्टोरेंट में भोजन हेतु आए। कुछ ने वेज और कुछ ने नॉनवेज ऑर्डर किया। भोजन के दौरान एक युवक ने दावा किया कि उसकी वेज थाली में हड्डी मिली है, जिससे उसकी धार्मिक भावना आहत हुई है। इसके बाद सभी युवकों ने मिलकर हंगामा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की। रेस्टोरेंट प्रबंधन द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया और CCTV फुटेज प्रस्तुत किया गया। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक युवक ने नॉनवेज थाली से हड्डी उठाकर वेज थाली में जानबूझकर डाली। रेस्टोरेंट से धक्के मारकर युवक बाहर निकाले गए। यह कृत्य रेस्टोरेंट को बदनाम करने और बिल भुगतान से बचने की साजिश प्रतीत होती है। रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज भोजन पूर्णतः अलग-अलग स्थानों पर तैयार किया जाता है, और इस प्रकार की झूठी घटनाएं न केवल व्यावसायिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करती हैं।