
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके दोस्त से 9 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों के अकाउंट से 2 लाख रुपए होल्ड करा दिए गए हैं। दरअसल, आरोपियों ने 15 दिन पहले बिलहरी निवासी रविंद्र सिंह के दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेज कर 9 लाख रुपए की डिमांड की। जिसके बाद रविन्द्र ने उसे अपना दोस्त समझकर पैसे दे दिए। जैसा ही उसे ठगी का अंदाजा हुआ, उसने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। साइबर सेल टीआई भावना तिवारी ने बताया कि 2 आरोपियों को राजस्थान बॉर्डर के पास मुरैना से गिरफ्तार किया गया है। ठगी की रकम ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अकाउंट में गई थी। आरोपियों के अकाउंट में मिले 2 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं। पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं और अलग अलग तरीके से लोगों से ठगी करते हैं।

