राष्ट्र
बिग बॉस में एंट्री का झांसा: भोपाल के डॉक्टर से 10 लाख की ठगी
आरोपियों में मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल का भी नाम शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक नामी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिनीत गुप्ता के साथ बिग बॉस में एंट्री के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर से 60 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 10 लाख रुपये एडवांस के तौर पर ले लिए गए। बिग बॉस में एंट्री नहीं होने पर आरोपियों ने अन्य रियलिटी शो में मौका दिलाने का झांसा दिया। मामले में मुख्य आरोपी कारण सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी के नाम सामने आए हैं। इन तीनों ने डॉक्टर अभिनीत गुप्ता को बिग बॉस की मेकिंग कंपनी एंडेमॉल के कथित वाइस चेयरमैन हरीश शाह से मुंबई में मुलाकात कराई थी। इस मुलाकात के बाद डॉक्टर ने 10 लाख रुपये एडवांस में दे दिए।