बिजली बिल नहीं भरने वालों पर एक्शन: जबलपुर में कई जगहों पर काटी लाइन, मीटर उखाड़े
दरवाजा न खोलने पर दीवार फांदकर अंदर पहुंचे कर्मचारी

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विद्युत विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। पिछले 2 साल से बिजली बिल नहीं चुका रहे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है। एक साथ कई इलाकों में लाइन काटी गई और मीटर निकाले गए। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति बनी। वहीं दरवाजा न खोलने पर बिजली कर्मचारी दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। विद्युत विभाग ने इस बार महिला कर्मचारी को भी मैदान में उतरा। जबलपुर में पिछले 2 साल से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग ने एक्शन लिया है। विभाग ने ऐसे 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को चयनित किया है जो पिछले 2 साल से एक भी रुपए का बिजली बिल नहीं भरा रहे हैं। आज बुधवार को बिजली कर्मचारी ने कई जगहों के मीटर उखाड़ दिए। आपको बता दें कि कोरोना काल में करीब 81 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का 24 करोड़ से ज्यादा का बिल अस्थगित करने के बावजूद पिछले दो सालों से 7000 से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है जो 1 रुपए का भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। लिहाजा बार-बार समझाइश और नोटिस देने के बाद बिजली बिल का भुगतान ने करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए उनके घरों की न केवल लाइन काटी जाएगी बल्कि उनके मीटर भी उखाड़े जाएंगे।