मछली गैंग से प्रताड़ित राजेश तिवारी की गाड़ी में तोड़फोड़: हमले में वाहन के कांच टूटे
पीड़ित किडनैपिंग और मारपीट का पहले भी लगा चुका आरोप

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर मछली गैंग का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। स्थानीय निवासी राजेश तिवारी, जो लंबे समय से शारिक मछली और उसके साथियों पर अपहरण, मारपीट व अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगाते आ रहे हैं, बीती रात उनके घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। घटना की सूचना मिलते ही अशोका गार्डन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हमला मछली गैंग के प्रतिशोध में किया गया हो सकता है, क्योंकि राजेश तिवारी ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया और स्थानीय फोरम पर गैंग की काले कारनामों- जैसे ड्रग तस्करी, लव जिहाद, जमीन कब्जा और यौन शोषण के खिलाफ खुलकर सवाल उठाए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। यह हमला तब हुआ जब राजेश तिवारी लगातार मछली गैंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। इससे पहले भी राजेश ने शारिक मछली पर अपहरण कर 16 घंटे तक बंधक बनाने, बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगाया था। तिवारी ने यह भी दावा किया था कि फार्महाउस में कई लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था। बता दें कि अगस्त 2025 में प्रशासन ने मछली गैंग की 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया था, जिसमें हथाईखेड़ा फार्महाउस भी शामिल था।




