मध्य प्रदेश

मरीजों के बेड पर कुत्तों का कब्जा : सरकारी अस्पताल में दिखा हैरान करने वाला नजारा

अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल तो नोटिस जारी कर जिम्मेदारों ने मांगा जवाब

खंडवा। मध्य प्रदेश के खडंवा जिले के किल्लौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था इस कदर हावी हो चुकी है कि अब अस्पताल रुम के वार्ड तक सुरक्षित नहीं बचे हैं । सीएचसी के भीतर मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर आवारा कुत्ते आराम करते नजर आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और तस्वीरें हैरान कर देने वाली सामने आई है। वहीं अब क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में न तो बीएमओ की निगरानी रहती है और न ही स्टाफ की मौजूदगी तय है । सफाई व्यवस्था भी शून्य हो चुकी है। स्थिति यह है कि वार्ड के दरवाजे खुले रहते हैं और कुत्ते अंदर तक हुंचकर बेड पर बैठ जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है , कि सीएचसी में डॉक्टर समय पर मौजूद नहीं रहते, नर्सिंग स्टाफ घंटों गायब रहता है और अस्पताल में बेड पर आराम फरमाते कुत्तों की फोटो ने साफ कर दिया है कि यहां संक्रमण नियंत्रण के मूल मानकों का भी पालन नहीं ही रहा। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की इस हालत से इलाज करवाने में डर लगता है। स्थानीय लोगों ने खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता से और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए । इसको लेकर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं और जांच कर कार्रवाई की करने के निर्देश दिए है। वीडियो की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल जांच के आदेश दिए गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि किल्लौद के सीएससी में मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते सोते दिखाई दिए है। हमने इसमें कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया ओर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button