महिला IPS को फोन पर डांटने पर अजित पवार की आई सफाई
डिप्टी सीएम को फोन करने वाले चार NCP कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और IPS अंजना कृष्णा के बीच फोन पर हुए विवाद के वीडियो ने सियासी रंग ले लिया है। विवाद बढ़ने के बाद अजित पवार की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान कुछ वीडियो की ओर गया है जो सोलापुर में मेरी पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बातचीत को लेकर प्रसारित हो रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि स्थिति शांत बनी रहे और आगे न बढ़े। अजित पवार ने एक्स पर लिखा- मुझे हमारी पुलिस बल और उसके अधिकारियों, विशेष रूप से उन महिला अधिकारियों के प्रति अत्यधिक सम्मान है जो साहस और उत्कृष्टता के साथ सेवा करती हैं। मेरे लिए कानून का शासन सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मैं पारदर्शी शासन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं और यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि रेत खनन समेत हर अवैध गतिविधि का कानून के अनुसार सख्ती से निपटारा किया जाए।