मध्य प्रदेश

मां की गोद से छीना 5 महीने का लाल! अवैध मेडिकल की गलत दवा से मासूम की मौत

स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

मऊगंज। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की घटना अभी थमी भी नहीं थी कि मऊगंज जिले से एक और दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। खटखरी में एक मां की गोद से उसका पांच महीने का लाल छीन गया, वजह बनी एक अवैध मेडिकल स्टोर में संचालित अवैध क्लीनिक की गलत दवाई। मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है, वहीं प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर कटघरे में है। मामला मऊगंज जिले के हनुमना जनपद के ग्राम देवरा वार्ड नंबर 05 का है। जहां श्वेता यादव अपने पांच महीने के बेटे दुर्गेश यादव की तबीयत बिगड़ने पर खटखरी स्थित मिश्रीलाल गुप्ता के मेडिकल स्टोर पर चल रही अवैध क्लिनिक पर दवाई कराने पहुंची थी। परिजनों के मुताबिक जब मां बच्चे को लेकर पहुंची, तब वह हंस रहा था। लेकिन दवा पिलाने के करीब आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने कपड़े की दुकान में चल रहे अवैध क्लिनिक संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं । मां का कहना है — मेरा बच्चा हंस रहा था, लेकिन दवाई देने के बाद ही उसकी सांसे थम गईं। जानकारी के मुताबिक जिस मेडिकल स्टोर में संचालित क्लीनिक में बच्चे को दवा दी गई, वहां ना तो कोई प्रशिक्षित डॉक्टर है, ना कोई जांच सुविधा। जो व्यक्ति वहां कपड़े की दुकान चलाता है, वही इस मेडिकल स्टोर और क्लिनिक को भी गैरकानूनी तरीके से संचालित करता है।बताया जा रहा है कि यह मेडिकल बिना लाइसेंस के चल रहा है और बच्चे का इलाज बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के किया गया। बताया यह भी जा रहा है कि इस मामले की शिकायत डायल 112 पर की गई थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भी कोई कार्रवाई नहीं की।चौकी प्रभारी ने यह तक कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं है। वहीं लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जब रात में मौके पर पहुंची,तो परिजनों ने बताया कि गलत दवा की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी भी पूरा स्वास्थ्य महकमा इस घटना से अनजान बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button