मैडम’ के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण
स्कूल में तालाबंदी कर परमानेंट छुट्टी देने की कर रहे मांग

गरियाबंद। शिक्षा सत्र में 66 दिन स्कूल लगा है, लेकिन मैडम 20 दिन भी पढ़ाने नहीं आई. बीईओ ने सुनवाई करने के बजाए शिक्षा मंत्री के पास जाने की नसीहत दे डाली. वहीं डीईओ छुट्टी लेकर ज्यादा दिन घर पर बैठ जाए तो जबरदस्ती तो ला नहीं सकते कह रहे हैं. भड़के पालक अब स्कूल में तालाबंदी कर ‘छुट्टी वाली मैडम’ की परमानेंट छुट्टी करने की मांग पर अड़े हुए हैं. गरियाबंद के छुरा में एक बार फिर पालक स्कूल की अव्यवस्था के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. छुरा के राजपुर प्राथमिक शाला में आज सुबह से पालकों आपने बच्चों के साथ पहुंच स्कूल में ताला जड़ दिया है. प्रदर्शन कर रहे पालक सुखलाल नागेश, बिसाहू राम सिन्हा ने बताया कि 35 बच्चे वाले राजपुर स्कूल में प्रधान पाठक के अलावा शिक्षिका अनसुईया चंद्राकर की पोस्टिंग है. बताया कि सक्ती जिले में रहने वाली मैडम अक्सर छुट्टी पर रहती हैं.