
नईदिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कुछ देर पहले पीएम मोदी से बातचीत की है। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है। जेलेंस्की ने आगे बताया कि दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है, जिसमें यूक्रेन पर रूस के हमले और भारत की शांति बहाल करने की कोशिश शामिल है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी और विस्तृत बातचीत की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्ता में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेनी जनता के प्रति उनके गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।