
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर पहले दोस्ती की, फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, युवती कपड़े की दुकान पर काम करती थी, जहां आरोपी रहीम शेख ने अपना नाम रोहन बताकर उसका विश्वास जीता और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। मामले का खुलासा होने पर युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस घटना ने स्थानीय बाजार में भी हलचल मचा दी, जहां पहले एकलव्य गौड़ के बयान के आधार पर व्यापारियों ने मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर करने की कार्रवाई की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रहीम शेख को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।