रोजगार आधारित शिक्षा पर राष्ट्रीय संवाद: सीएम डॉ मोहन ने किया बड़ा ऐलान
राज्यपाल ने विदेश से निवेश लाने पर मुख्यमंत्री को दी बधाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विकसित भारत@2047 अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा : रुझान एवं नए अवसर विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की गई। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए। सीएम डॉ मोहन ने विकसित मप्र @2047 राष्ट्रीय कार्यशाला में अपने संबोधन में कहा कि जैसे बीज बोते हैं वैसी फसल आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा नीति पर विचार किया। हमारी जड़ों में ही शिक्षा है। गजनवी की घटना सोमनाथ से जोड़कर देखी। आजादी के बाद सोमनाथ का जीर्णोद्धार किया। हमारी परंपरा को खत्म करने का प्रयास किया। होठों में सच्चाई, दिल में सफाई रहती है। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हुए हैं। एमपी के बाद दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में भी कुलगुरु की परंपरा शुरू हो गई। उन्होंने आगे कहा कि स्किल की करंसी है। नौकरी के साथ खेती किसानी भी करनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए एमपी के कॉलेज में नए कोर्स शुरू होंगे। पशु पालन, मत्स्य के क्षेत्र में कोर्स शुरू किए जाएंगे। पशु पालन को लेकर कोर्स शुरू होना चाहिए। दूध उत्पादन में नंबर वन बनेंगे। मत्स्य के क्षेत्र में भी कोर्स शुरू होना चाहिए।