खास खबर

विद्युत विभाग के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, कहा-लगातार बिजली कटौती से जनता है हलाकान

व्यवस्था नहीं सुधरी तो देंगें धरना

रायपुर। अभनपुर के भाजपा विधायक इंद्र कुमार साहू 12 अगस्त को विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर अभनपुर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. विधायक साहू ने 6 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र एसडीएम अभनपुर को प्रस्तुत कर दिया है. पत्र में 11 अगस्त तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में 12 अगस्त को अभनपुर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है. विधायक साहू ने बताया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक आतंकवाद बढ़ गया है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिना किसी कारण के लाइट बंद कर दिया जा रहा है, इससे क्षेत्र के किसान, आम जनता, व्यापारी और उद्यमी हलाकान हो गए हैं. उनके द्वारा बार-बार इस दिशा में सुधार हेतु निर्देश दिए जाने के बाद भी विद्युत अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे आम जनता में हमारी सरकार को लेकर गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी हमारी सरकार को बदनाम करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं. इसी प्रशासनिक आतंकवाद के विरुद्ध वे क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने सड़क पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व क्षेत्र की जनता को वादा किया था कि वे उनके हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़नें से भी नहीं चूकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button