
ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के AGP (शासकीय अधिवक्ता) का जनकगंज इलाके में कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद की घटना CCTV में कैद हुई है। AGP ने थाने पहुंचकर आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी AGP के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। FIR दर्ज नहीं होने से वकीलों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दरअसल शासकीय अधिवक्ता सचिन अग्रवाल ने जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ लगभग आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। रविवार सुबह सचिन अग्रवाल जनकगंज क्षेत्र में स्थित फ्रूट मंडी में दूध लेने पहुंचे थे। जहां पहले एक बुजुर्ग से उनका विवाद हुआ तो बुजुर्ग ने उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया। विवाद और आगे बड़ा तो कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरदस्ती अपने घर के अंदर ले गए जहां उनके साथ बेहरमी से मारपीट की गई।