खेल

शोभा और नीता ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, भूटान में हुई प्रतियोगिता

बस्तर की बेटियों ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और श्रम की चमक से विश्व मंच पर सिर ऊंचा किया है। जिले की दो महिला खिलाड़ियों शोभा धाकरे और नीता नेताम ने भूटान में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर भारत, छत्तीसगढ़ और कोंडागांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में भूटान, नेपाल, श्रीलंका और भारत सहित कई देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जहां दोनों खिलाड़ियों ने कुल 260 किलोग्राम वजन उठाकर अपनी ताकत, फिटनेस और मानसिक दृढ़ता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

चूल्हा–चौका नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच तक… महिलाओं की नई पहचान

शोभा धाकरे और नीता नेताम ने साबित कर दिया कि महिलाएं केवल घर की सीमाओं तक ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपनी क्षमता का झंडा लहराने में सक्षम हैं। दोनों खिलाड़‍ियों ने रोजमर्रा के कामों के साथ कठिन अभ्यास को संतुलित करते हुए यह सफल उपलब्धि हासिल की।

व्यापार भी संभाला और देश का मान भी बढ़ाया

दोनों खिलाड़ी न केवल खेल में बल्कि अपने-अपने काम में भी आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं। शोभा धाकरे कोंडागांव में ब्यूटी पार्लर संचालित करती हैं। नीता नेताम बेकरी चलाती हैं और सफल उद्यमी के रूप में पहचानी जाती हैं। अपने व्यवसाय के साथ-साथ खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। इस सफलता का श्रेय दोनों खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम के साथ-साथ मेन ऑफ स्टील जिम की टीम को भी जाता है। ट्रेनर मयंक पटेल, मैनेजर विष्णु पम्मार और जिम ऑनर उल्लास भंज के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग ने खिलाड़ियों की क्षमता को निखारा, जिसके चलते दोनों अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button