
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां भर्ती एक गर्भवती महिला ने नर्सों पर 5000 रुपए मांगने की शिकायत की है, वही डिलीवरी के दौरान गलत इलाज करने का आरोप भी लगाए हैं। मामले की शिकायत CM हेल्पलाइन में भी की गई है। मुरार के घासमंडी निवासी मनीषा शर्मा 13 अगस्त को डिलीवरी के लिए यहां भर्ती हुई थी। डिलीवरी कराने से पहले अस्पताल की नर्सो और कर्मचारियों ने उनसे 5000 की मांग की। परिवार ने जब रुपया नहीं दिया तो। डिलीवरी के दौरान मनीषा को बड़ा घाव कर दिया गया। मनीषा का कहना है कि यहां के कर्मचारी और नर्स गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली करते हैं।