
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में समय पर इलाज न मिलने के चलते एक मासूम ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड दिया। मामला गाडरवारा के सिविल अस्पताल का हैं, जहां से भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। हुआ ये की सोकलपुर में रहने वाले एक 13 साल के शिव नोरिया को सांप ने काट लिया था और शिव की मां और पिता तत्काल उसे गाडरवारा के सरकारी अस्पताल ल। लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर किसी अन्य मसाले में व्यस्त थे और 13 साल के इस मासूम को इलाज देने में समय लग गया और इस मासूम की अपनी मां की गोद में ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि वे समय पर अपने बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गाडरवारा लाये थे, जहां पर ड्यूटी पर डॉक्टर किसी और काम में व्यस्त थी। लिहाज़ा शिव को इलाज मिलने में देरी हो गई। हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे नरसिंहपुर के लिए रेफ़र कर दिया। लेकिन फिर उन्हें सरकारी एंबुलेंस के लिए आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। एंबुलेंस नहीं मिली और फिर शिव को निजी वाहन से नरसिंहपुर के लिए ले जाना पड़ा। जहाँ रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। अब एक बार फिर गाडरवारा की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं कि अस्पताल में सब व्यवस्थाएं होने के बावजूद भी लोगों को समय पर इलाज क्यों नही मिल पाता ? बहरहाल अगर समय पर शिव को इलाज मिल जाता तो शायद एक मां का चिराग बुझने से बच जाता।