मध्य प्रदेश
हैवान प्रिंसिपल: ऐसा पीटा कि छात्रा का टूट गया दांत
बच्चे बोले- बेहोश होने तक मारते हैं, हाथ-पैर भी दबवाते हैं

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बच्चों ने प्रिंसिपल पर हाथ-पैर दबवाने और मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि उन्हें बेहोश करने तक पीटने का भी आरोप लगाया। पीड़ित छात्रों ने यह भी बताया कि एक बच्ची को तो प्रिंसिपल ने ऐसा पीटा कि उसका दांत टूट गया। घटना मैहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी थाना नादन देहात की है। जहां पदस्थ प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल पर शराब पीकर विद्यालय आने का आरोप है। छात्राओं ने बताया कि वह बच्चों के साथ मारपीट करता है। इतना मारता है कि वे घंटों तक बेहोश रहते हैं। प्रिंसिपल की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती। वह बच्चों से सिर, हाथ और पैर भी दबवाता है। उन्हें पेट पर पीठ पर लात भी मारता है।




