छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में 116 बूथ नक्सल प्रभावित, 50 अतिसंवेदनशील और 66 संवेदनशील

राजनांदगांव. आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के साथ जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. राजनांदगांव, खैरागढ़ व मोहला -मानपुर जिला नक्सल प्रभावित है. चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा उपद्रव करने की आशंका बनी रहती है. इसके मद्देनजर केन्द्रीय सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की जा रही है.

गौरतलब है कि जिले में 7 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. जिले में 1006 मतदान केन्द्र हैं. जिसमें 116 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते है. जिसमें 50 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील और 66 मतदान केन्द्र संवेदनशील के दायरे में आते हैं. शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिले में बटालियन की तैनाती की जा रही है. चुनाव के लिए जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 44 पार्टी और जिला पुलिस बल के 1700 जवानों की तैनाती की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इसके इलावा खैरागढ़ विस क्षेत्र के बाद राजनांदगांव जिले के खुज्जी विस क्षेत्र, डोंगरगढ़ विस क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. इन विस क्षेत्रों में 116 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील के दायरे में रखा गया है. कई जगहों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 20 से अधिक पार्टी जिले में पहुंच गई. वहीं कुछ पार्टियों को पोलिंग पार्टी के साथ भेजा जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button