कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल 13 घायल

रायपुर. नया रायपुर के कोटनी स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर मारपीट हुई है, जिससे 13 छात्रों को चोटें आई है. वहीं इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल मौजूद है. यूनिवर्सिटी को बंद कर दी गई है. हॉस्टल के छात्रों को अपने-अपने घर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम छह बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई. जिसके बाद दोनों ने आकर थाने में रात 10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि अभी मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी भी जांच कर रही है एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है.
गौरतलब है कि इस यूनिवर्सिटी में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र भी पढ़ने आते हैं. इस घटना के बाद अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी में आज एक एग्जाम भी होना था, जिसे रदद् कर दिया गया है. पूरे मामले में प्रबंधन की लापरवाही की बात सामने आ रही है.