ट्विटर के हैक होने से 20 करोड़ ईमेल का डाटा चोरी

वाशिंगटन. ट्विटर यूजर्स की प्राइवसी को लेकर एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बड़ा खुलासा किया है. उसने दावा किया है कि हैकर्स ने सुरक्षा में सेंध लगाकर 20 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस हैक कर लिए. उन्होंने इसे एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट भी कर दिया. इस पर कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सिक्योरिटी रिसर्चर ने कहा कि लीक रिकॉर्ड में ट्विटर उपयोगकर्ताओं के नाम, खाता हैंडल, फॉलोअर्स की संख्या और खाते बनाए जाने की तारीखें शामिल हैं. एक ट्रॉय हंट ने बताया कि डाटा विश्लेषण में उनको 211,524,284 ईमेल पते मिले, जो लीक हो गए थे. हालांकि इस पर कुछ रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि डाटा को वर्ष 2021 में ट्विटर के सिस्टम में बग के माध्यम से एकत्र किया गया था. अरबपति एलन मस्क ने अक्तूबर के अंत में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. इसके बाद से इसकी संचार टीम में सदस्यों की संख्या काफी कम हो गई है. उधर, हैकर्स यूजर्स के डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. वे पासवर्ड रीसेट कर खाते का उपयोग अपने तरीके से कर सकते हैं.
शोधकर्ताओं ने कहा कि खास तौर पर उन व्यक्तियों के लिए जोखिम अधिक है, जो ट्विटर पर उसी पासवर्ड का उपयोग करते हैं जैसा कि वे बैंक व अन्य डिजिटल सेवाओं के लिए करते हैं. फिलहाल यह भी साफ नहीं हो पाया है कि कहां से हुआ है और किसने किया था.
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को बताया कि उनका ट्विटर खाता हैक हो गया है. बाजपेयी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से उनके ट्विटर खाते के बहाल होने तक उससे मिलने वाले किसी संदेश पर कोई प्रतिक्रिया न देने का आग्रह किया है.