राजनीतिराष्ट्र

2024 चुनाव के नतीजे देशहित में होंगे नीतीश

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव का परिणाम देश हित में होगा. तगड़ी लड़ाई होगी. जो होगा बहुत अच्छा होगा. वे गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक में बहुत कुछ तय हो जाएगा. हमारी एकजुटता और ताकत से भाजपा में बेचैनी है. विपक्षी एकता की शुरुआत हमने पटना से कराई थी. विपक्षी दलों की हुई दो मीटिंग के बाद ही वे लोग परेशान हो गए हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया बनने के बाद एनडीए सक्रिय हुआ है. पहले इसकी कभी कोई बैठक नहीं हुई. अटल बिहारी वाजपेयी के समय एनडीए की बैठकें हुईं, लेकिन अब ऐसा कहां हो रहा था. जब विपक्षी दलों का गठबंधन हुआ और इंडिया बना तो ये भी सक्रिय हो गए. अब एनडीए चला रहे हैं. पहले कभी बैठक की क्या? मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप नेता अरविंद केजरीवाल से संभावित किसी तरह की मुलाकात की बात को सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि उनकी दिल्ली की यात्रा किस राजनीतिक मकसद से नहीं थी. न ही उनका किसी राजनीतिक दल के नेता से मिलने का ही कोई कार्यक्रम था. वे तो आंख की जांच कराने गए थे. डेढ़-दो साल पहले आंख का ऑपरेशन हुआ था, बीच-बीच में चेकअप कराना होता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत तो होती ही रहती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button