
पटना . डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू एजेंसी (डीआरआई) ने सोना तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पटना के अलावा मुंबई और पुणे में हुई छापेमारी के दौरान 101.7 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है. इसकी कीमत 51 करोड़ रुपए है. इसमें पटना जंक्शन पर तीन सुडानी नागिरकों से 37.126 किलो सोना की बरामदगी भी शामिल है. यह अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट नेपाल के रास्ते सोना की तस्करी कर रहा था.
नेपाल से बिहार आने के बाद मुंबई जाते समय पटना जंक्शन पर डीआरआई की टीम ने तीन सुडानी नागरिकों को गिरफ्तार कर पूरे रैकेट का खुलासा किया. पटना में हुई कार्रवाई में पकड़े गए तस्करों से मिली सूचना के बाद पुणे और मुंबई में छापेमारी की गई. वहां से भी भारी मात्रा में तस्करी का सोना बरामद हुआ.
ज्यादातर जब्त सोना पेस्ट के रूप में है. भारत-नेपाल सीमा के माध्यम से सोना पटना लाया जा रहा था और फिर ट्रेन, हवाई मार्ग से देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर मुंबई में पहुंचाया जा रहा था. डीआरआई के अधिकारियों ने पटना स्टेशन से सूडानी नागरिकों से 40 पैकेटों में 37.126 किलोग्राम वजन वाले सोने का पेस्ट बरामद किया था जिन्होंने तस्करी के लिए विशेष रूप से स्लीवलेस जैकेट में छुपाने के लिए जगह बनाई थी. तीसरा व्यक्ति सीमा क्षेत्र में तस्करी गतिविधि का समन्वय करने वाला हैं जो सोना तस्करी के लिए परिवहन की व्यवस्था करता था.
डीआरआई के मुताबिक 19 फरवरी को तीन सूडानी नागरिकों को पटना जंक्शन पर रोककर तलाशी ली गई. वे मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे. इनमें से दो के पास सोना मिला, जो जैकेट में छुपाकर रखा गया था.