एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली . नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के विमान में पेशाब की घटना पर शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की. डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा विमान के प्रमुख पायलट का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है.
विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा, एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान के दौरान पिछले वर्ष 26 नवंबर को एक यात्री शंकर मिश्रा द्वारा बुजुर्ग महिला सहयात्री के साथ दुर्व्यवहार की घटना के संदर्भ में एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल रहने पर एयर इंडिया की उड़ान सेवा निदेशक पर भी तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
यह पहली बार है कि डीजीसीए ने उड़ान के दौरान यात्रियों के अभद्र व्यवहार के लिए किसी एयरलाइन पर जुर्माना लगाया है. डीजीसीए ने कहा कि उसके नोटिस पर एयरलाइन प्रबंधन की तरफ से भेजे गए जवाब की समीक्षा की गई और यह कदम उठाने का फैसला किया गया.