मध्य प्रदेश

4 महीने से दर-दर भटक रही मां…बोली- वकील ने बेटी का ब्रेनवाश किया है

रोते-बिलखते SP ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार- मेरी बेटी लौटा दो

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो की एक मां पिछले चार महीनों से अपनी वकील बेटी को ढूंढते-ढूंढते दर-दर भटक रही है। परेशान मां ने आखिरकार रोते-बिलखते SP कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को ढूंढकर उसके हवाले कर दिया जाए। जनसुनवाई के दौरान महिला ने जो आवेदन दिया, उसमें चौंकाने वाला आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी छतरपुर जिला न्यायालय में एक वकील के अंडर में काम करती थी। उसी वकील ने उसका ब्रेनवॉश (माइंड वॉश) कर दिया, जिसके बाद बेटी अपनी मां-बाप की पहचान से ही इनकार कर रही है। मां का आरोप है कि वकील ने बेटी को कहीं छिपाकर रखा हुआ है और चार महीने से वह उससे मिल भी नहीं पा रही है। बेटी के गायब होने के बाद खजुराहो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। SP कार्यालय में आवेदन देते वक्त मां फूट-फूटकर रो पड़ी और अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि “मेरी बेटी को उस वकील ने फंसा लिया है… वो मेरी इकलौती बेटी है… मुझे मेरी बेटी वापस चाहिए। पुलिस का कहना है कि युवती की गुमशुदगी का मामला खजुराहो थाने में पहले से दर्ज है और मामले की जांच जारी है। इधर मां का दावा है कि इतने दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वह सीधे SP साहब के पास पहुंची है। महिला ने बताया कि वह खजुराहो रवि कालोनी की रहने वाली है, उसकी बेटी छतरपुर में वकील इम्तियाज अहमद सिद्दीकी के अंडर में रहकर काम सीखती थी। चार महीने से मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं रखे हुए हैं। महिला ने बताया कि बच्ची की उससे बात नहीं हो पा रही है। उसकी बेटी का ब्रेनवाश कर दिया गया है, जिससे वह हमें भी पहचाने से इंकार कर रही है। मेरी पुलिस प्रशासन से गुहार है कि मेरी बेटी को ढूढ़कर उसे सौंपा जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button