खास खबर
5 लाख कर्मचारी सड़कों पर! कलमबंद-कामबंद आंदोलन कर किया कार्यालय का बहिष्कार
मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी…

रायपुर। ‘छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन’ के बैनर तले आज करीब 5 लाख कर्मचारी हड़ताल पर है. कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलमबंद कामबंद आंदोलन कर कार्यालयों का बहिष्कार किया. इसके साथ ही मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा कि मंत्रालय और संचालनालय में प्रदर्शन के बाद अब आंदोलन बुढ़ा तालाब में जारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लिया तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया जाएगा.