दुनिया
550 करोड़ की लागत से बने ब्रिज का किया उद्घाटन उसमें आई तकनीकी खराबी
3 घंटे से फंसी हैं दो ट्रेनें ; मरम्मत कार्य जारी

रामेश्वरम. इसी साल रामनवमी के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया था उसमें तकनीकी खराबी आ गई है। इसके कारण रामेश्वरम से आने वाली दो ट्रेनें पिछले तीन घंटे से भी अधिक समय से फंसी हुई है. इसमें से एक ट्रेन मदुरै पैसेंजर है वहीं दूसरी सुपर फास्ट ट्रेन है. सामान्य सेवा बहाल करने के लिए निरीक्षण और मरम्मत कार्य जारी है. बता दें कि, रामेश्वरम को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला यह नया पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है. जिसका उद्घाटन इसी साल रामनवमी के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस नए पंबन ब्रिज की लंबाई 2.07 किलोमीटर है, जो तमिलनाडु के पंबन इलाके में पल्क जलडमरूमध्य पर स्थित हैं.