60 करोड़ की ठगी मामला : EOW ने घंटों तक की Shilpa Shetty से पूछताछ
ये कंपनी अब लिक्विडेशन में जा चुकी है.

मुंबई। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर एक कारोबारी ने 60 करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था. वहीं, अब इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस से करीब चार घंटे तीस मिनट तक पूछताछ के बाद इस कपल समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि व्यवसायी दीपक कोठारी (60) को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील में 60 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया था. कोठारी ने अगस्त में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया था. मामले की जांच के दौरान कई वित्तीय दस्तावेजों और बैंक ट्रांजैक्शनों की पड़ताल की जा रही है. होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म कंपनी को लेकर पूरा मामला चल रहा है. इसकी स्थापना कुछ साल पहले बड़े स्तर पर की गई थी. ये कंपनी अब लिक्विडेशन में जा चुकी है. ईओडब्ल्यू ने इसी से जुड़े रेज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल राजेंद्र भूताड़ा का भी बयान दर्ज किया है, जिन्होंने बताया कि उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया था. फिलहाल ईओडब्ल्यू ने ये साफ किया है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और कई नए गवाहों से भी पूछताछ की जाएगी. इस मामले में नए नाम सामने आ सकते हैं क्योंकि दस्तावेजों में कई ट्रांजैक्शनों की प्रकृति संदिग्ध बताई जा रही है.